पुलिस ने किया 29 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी
जलालाबाद/फिरोजपुर। पुलिस ने जमीन विवाद के सदमे में एक व्यक्ति की हुई मौत के आरोप में 29 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। परमजीत सिंह पुत्र बंता सिंह निवासी ख्योवाला बोदला ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उनका प्रकाश रानी के साथ वक्फ बोर्ड की 22 कनाल 18 मरले जमीन पट्टे पर लेने संबंधी मामूली झगड़ा हुआ था।
इस संबंधी प्रकाश रानी के बयान पर थाना अरनीवाला में परमजीत सिंह के परिवार पर मामला दर्ज किया गया था। इस कारण उसका भाई बलजीत सिंह पुत्र बंता सिंह मानसिक परेशानी में रहता था। सदमे के कारण उसकी मौत हो गई। अरनीवाला पुलिस ने इस संबंध में शीला रानी, रेसमा बाई पुत्री साबू राम, प्रकाश रानी पुत्री साबू राम, महिंदर सिंह पुत्र साबू राम, देव राज निवासी चक्क वन वाला, शीला रानी, रेशमा रानी, शिमला रानी, लक्ष्मी रानी, सुमित्रा रानी निवासी अरनीवाला, भजन कौर, हरजीत कौर, नीलम रानी, शोमा रानी समेत 29 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।