पथराव के बाद मौके पर इकट्ठा हुए लोग।
पंजाब के जालंधर में पन्नू विहार के पास एक मंदिर में नवरात्र को लेकर चल रही राम लीला के दौरान हथियार बंद हमलावरों हमला कर दिया। ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि हमलावरों को एक प्रवासी से मारपीट करने पर रोका गया था। इसी पर गुस्साए आरोपियों ने देर रात वारदात
.
आरोपियों द्वारा की गई मारपीट में कुछ युवकों को मामूली चोटें आई है। बता दें कि घटना के वक्त पूर्व विधायक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शीतल अंगुराल उक्त घटना स्थल पर मौजूद थे। देर रात घटना स्थल से पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया था।
पन्नू विहार में हुए पथराव के बाद टूटा सामान और ऑटो।
वेस्ट हलके में हुई वारदात, जांच जारी
मिली जानकारी के अनुसार ये वारदात जालंधर वेस्ट हलके में हुई है। बता दें कि पन्नू विहार में नवरात्रों के उपलक्ष में पन्नू विहार में स्थित मंदिर मां दुर्गा की पूजा रखी गई थी। दुर्गा पूजा दौरान कुछ हथियारबंद युवकों ने पंडाल में घुस आए और आरोपियों ने उपद्रव मचाना शुरू कर दिया।
आरोपियों ने को उपद्रव मचाने से रोका गया तो उक्त आरोपियों ने हथियारों के साथ हमला कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने मंदिर के अंदर घुसकर भी तोड़फोड़ की। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर वेस्ट हलके की पुलिस पहुंच गई थी। पुलिस ने देर रात बयान दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मामले की जानकारी देता हुआ कमेटी मेंबर सुनील।
10 हमलावरों ने किया हमला
पन्नू विहार के रहने वाले सुनील ने बताया कि पन्नू विहार स्थित मंदिर में कमेटी द्वारा राम लीला का आयोजन किया गया था। रोजाना की तरह गुरुवार देर रात भी पूजा के दौरान राम लीला चल रही थी। इस दौरान ये वारदात हो गई। वारदात के वक्त मंदिर में काफी भीड़ इकट्ठा था। करीब दस हमलावरों ने मिलकर उक्त जगह पर हमला कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार हमला करने आए युवकों को पहले भी किसी प्रवासी से मारपीट करने से रोका था। असल में आरोपी उक्त बात को लेकर गुस्साए हुए थे। जब आरोपियों ने हमला किया तो मंदिर में अफरा तफरी का माहौल बन गया था और लोगों में दहशत पड़ गई थी। मामला इतना बढ़ गया था कि आरोपियों ने राम लीला वाली जगह पर पथराव तक कर दिया। सुनील ने बताया कि उक्त आरोपी साथ वाले मोहल्ले में ही रहते हैं।