दशहरा पर्व की तैयारियों को लेकर बैठक करते पुलिस प्रशासनिक अधिकारी।
पंजाब के होशियारपुर में दशहरा पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पूरे प्रबंध कर लिए गए हैं। दशहरा पर्व पर होशियारपुर में मेला स्थलों पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। इसके लेकर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बैठक भी आयोजित की गई।
.
एसएसपी सुरिंदर लांबा ने बताया कि दशहरे पर पुलिस की ओर से सुरक्षा के पूरे प्रबंध कर लिए गए हैं। सभी मेला स्थानों पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। असामाजिक तत्वों पर पुलिस पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी प्रबंध किए गए हैं। जिले में दशहरा मेलों के दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस के करीब 1000 जवान तैनात रहेंगे। इसके अलावा जगह-जगह पर पुलिस की ओर से नाकेबंदी की गई है।
दशहरा मेले की तैयारियों का जायजा लेते पुलिस अफसर।
एसएसपी ने बताया कि, पुलिस हुल्लड़बाजों पर खास नजर रहेगी, ताकि किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न होने पाए। दशहरा पर्व स्थलों के अलावा सिटी व इंटरस्टेट नाकों सहित जिलेभर में करीब 1000 जवानों की तैनाती की गई है, इनमें 850 जवान व अधिकारी ड्यूटी पर रहेंगे। वहीं 150 के करीब जवानों व अधिकारियों को रिजर्व में रखा गया है।
Source link