लुधियाना में बीती रात एक किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव पंखे के साथ लटकता मिला। 3 साल पहले वह जिला हरदोई उत्तरप्रदेश से यहां काम करने आया था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में र
.
पंखे से लटकता मिला शव
जानकारी मुताबिक ढंडारी के मक्कड़ कालोनी में किशोर का शव पंखे से लटकता मिला। मामले का पता तब चला जब देर शाम फैक्टरी से मृतक का बड़ा भाई काम कर घर वापिस लौटा, जो कमरे का दरवाजा खुला देख अंदर दाखिल हुआ। जहां उसने देखा कि उसका छोटा भाई पंखे के साथ परना बांधकर लटका हुआ था। बड़े भाई ने शोर मचा आसपड़ोस के लोगो को एकत्रित किया। लोगों ने थाना साहनेवाल की पुलिस को सूचित किया।
आज होगा किशोर का पोस्टमॉर्टम
आज किशोर का पोस्टमॉर्टम करवाकर अगली करवाया जाएगा। मृतक युवक की पहचान 15 वर्षीय सचिन कुमार के रूप में हुई। मृतक के बड़े भाई सूरज ने बताया कि वह मूलरुप से गांव कमलापुर जिला हरदोई यूपी के रहने वाले है। उसका छोटा भाई सचिन करीब तीन साल पहले ही लुधियाना में आया था। वह यहां ढंडारी के इलाके में साइकिल पार्टस बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता था। शुक्रवार की शाम जब वह काम से घर वापस लौटा, तो उसने सचिन को पंखे के साथ लटकते हुए देख पुलिस को सूचित किया।
इस संबंध में चौकी कंगनवाल के जांच अधिकारी हैड कॉन्स्टेबल रजिंदर सिंह ने बताया कि फिलहाल शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। शनिवार को शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर अगली करवाई की जाएगी।