पंजाब के लुधियाना में आज कांग्रेस के जिला प्रधान और पूर्व MLA संजय तलवाड़ की कार पर फायरिंग हुई है। कार पर गोलियां किसने चलाई अभी इस बारे कुछ पता नहीं चल सका। साउथ सिटी जनपथ ऐनक्लेव में उनकी कोठी है। जिस समय फायरिंग हुई उस वक्त वह अपने घर में था।
.
इस मामले में संजय तलवाड़ से बात करनी चाही लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। वहीं डीसीपी शुभम अग्रवाल ने कहा कि उन्हें भी अभी इस घटना के बारे पता चला है। फिलहाल इस मामले की अभी वह जांच करवा रहे है। मामले की पुष्टि होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पुलिस के अधिकारी मौके पर जा रहे है।