पुलिस गिरफ्त में आरोपी हरमनप्रीत सिंह
फाजिल्का पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक के पास से करीब 50 नशीली गोलियां बरामद हुई है l आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है l उसे अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल की जा रही
.
फाजिल्का सिटी थाना के एसएचओ हरदेव सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी हरमनप्रीत सिंह नशीली गोलियां लाकर बेचने का काम करता है और आज भी वह फाजिल्का के एमआर एनक्लेव के नजदीक ग्राहकों का इंतजार कर रहा है l जिस पर पुलिस ने मौके पर रेड कर आरोपी हरमनप्रीत सिंह निवासी ओडा वाली बस्ती को गिरफ्तार कर लिया l जिसके कब्जे से पुलिस ने 50 नशीली गोलियां बरामद की है l
पुलिस का कहना है कि आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जा रहा है l इस दौरान उससे पूछताछ की जाएगी कि वह ये नशे की गोलियां कहां से लेकर आया है और कहां बेचने जा रहा था l पुलिस अधिकारी का कहना है कि इतना ही नहीं पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पहले कोई मुकदमा दर्ज है या नहीं l इसकी भी तफ्तीश की जा रही है l