फाजिल्का में दहन के लिए खड़े किए गए पुतले।
दशहरा पर्व के मद्देनजर फाजिल्का शहर में तीन जगहों पर रावण का दहन किया जाएगा। इसे लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है l तीनों स्थानों पर पुलिस फोर्स की ड्यूटी लगाई गई है, वहीं दशहरा समारोह में आने वाले लोगों की चेकिंग भी की जा रही है l सुरक
.
एसएचओ हरदेव सिंह ने बताया कि फाजिल्का शहर में बॉर्डर रोड पर एमआर कालेज खेल स्टेडियम में श्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी फाजिल्का, सलेमशाह फाटक के नजदीक उत्तर रेलवे रामलीला समिति और कैंट रोड पर सेवा समिति रामलीला घासमंडी द्वारा आज दशहरा पर्व पर रावण दहन किया जाएगा। जिसके चलते इन तीनों जगह पर रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले लगाए गए हैं l जहां पर जिला प्रशासन के सीनियर अधिकारी और सियासी नेता मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचेंगे l इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता प्रबंध किए गए हैं l
सुरक्षा के मद्देनजर बेरिकेटिंग करती पुलिस।
दशहरा मेला में पहुंचते बच्चे।
उन्होंने कहा कि जहां नाकेबंदी की गई है l वहीं दशहरा समारोह में आने वाले लोगों की चेकिंग भी की जा रही है l इतना ही नहीं हुल्ड़बाजी करने वाले नौजवानों पर नकेल कसने के लिए भी दशहरा समारोह वाली जगह के बाहर विशेष पुलिस बल तैनात किया गया है l ताकि लोग अमन अमान और शांति से दशहरे का त्योहार मना सके और आनंद ले सके l