जगराओं में पुलिस की छापेमारी में बरामद पटाखे।
त्योहारी सीजन में पटाखा व्यापारियों ने जगराओं शहर में पुलिस ने बिना लाइसेंस के पटाखे बेचने वालों के खिलाफ शनिवार को पुलिस ने डीएसपी सिटी जसज्योत सिंह की अगवाई मे रेड कर रिहायशी इलाको में स्टोर किए गए लाखों रुपए के पटाखे बरामद किए।
.
शहर के लाला लाज तराए कालेज रोड पर पुलिस ने सबसे पहले एक बंद पड़ी कोठी का ताला वार्ड के पार्षद की मौजूदगी में तोडा। पुलिस को कोठी से पटाखे तो मिले परंतु इन पटाखों के मालिक के बारे में किसी ने भी अपना दावा नहीं जताया। सूत्रों की माने तो यह पटाखें एक बीजेपी नेता की बताई जा रही है, लेकिन भाजपा नेता ने भी साफ मना कर दिया कि पटाखों से उसका कोई लेना देना नहीं है।
बंद मकान से पटाखे निकालने के लिए ताला काटते पुलिस कर्मचारी।
इसके बाद पुलिस नें नेहरु मार्किट स्थित एक दुकानदार के यहां रेड की। डीएसपी जसज्योत सिंह व एसएचओ सिटी अमृतपाल सिंह ने यहां से पटाखों की कई बंद पेटियां बरामद की। बरामद पटाखों की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। बरामद हुए पटाखों को तीन टेंपू में लादकर सिटी थाने ले जाया गया है।
बरामद पटाखों को टैंपू में लदवाती पुलिस।
बरामद पटाखों की जा रही जांच
डीएसपी जसज्योत सिंह का कहना है कि कोठी से मिले पटाखों संबंधी जांच की जा रही है, जबकि नेहरु मार्किट से मिले पटाखो के संबध में पुलिस नें मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि एसएसपी देहात नवनीत सिंह बैंस के साफ निर्देश हैं कि जो लोग रिहायशी इलाकों में पटाखे स्टोर करके रखते हैं या बेच रहे हैं। उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। पटाखों के अवैध भंडार को पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।