कुल्हड़ पिज्जा कपल द्वारा जारी किए गए वीडियों में उन्होंने सुरक्षा की मांग की है।
पंजाब के जालंधर में कुल्हड़ पिज्जा के खिलाफ बीते दिनों निहंग सिहों द्वारा किए गए प्रदर्शन के बाद अब कपल ने बयान जारी किया है। कपल ने कहा- वह अपने परिवार के साथ श्री दरबार साहिब (गोल्डन टैंपल) पहुंचकर अपनी अर्जी लगाएंगे। मुझे दसतार (पगड़ी) सजा सकता हू
.
सहज ने कहा- मेरे साथ और मेरे परिवार के साथ जहां गलत हो रहा है, उस पर हमारी सुनवाई की जाए। सहज ने आगे कहा- मुझे पूरा यकीन है कि हमें इंसाफ दिलवाया जाएगा। क्योंकि हमारी की संस्था है तो सही को सही, और गलत को गलत बताती है। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार साहिब से मेरा निवेदन है कि मेरी और मेरे परिवार सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाए व मेरे रेस्टोरेंट की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाए।
रेस्टोरेंट के बाहर बीते दिनों निहंगों द्वारा हंगामा किया गया था।
कपल के रेस्टोरेंट के बाहर निहंगों ने किया था प्रदर्शन
बता दें कि बीते दिनों जालंधर के कुल्हड़ पिज्जा कपल के रेस्टोरेंट के बाहर निंहगों ने जमकर प्रदर्शन किया था। जहां निहंगों ने मांग की थी कि कुल्हड़ पिज्जा कपल द्वारा वायरल हुई अश्लील वीडियो को लेकर बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है।
अगर सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों से जितनी भी वीडियो है कुल्हड़ पिज्जा कपल डिलीट कर देता है तो ठीक, नहीं तो फिर वह चाहे सारी पुलिस को बुला लें और उनके सामने वह उनकी पगड़ी को वापस कर दें। उसके बाद वह जो वीडियो बनाए उससे उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी।
कुल्हड़ पिज्जा कपल।
वीडियो डिलीट न करने पर एक्शन लेने को कहा था
निहंगों ने कहा था कि अगर वह वीडियो डिलीट नहीं करता तो उसके खिलाफ वह सख्त एक्शन लेंगे। निहंगों ने कहा कि वह जेल जाने से नहीं डरते, वह इस मामले को लेकर रोष जाहिर रखेगे। उन्होंने कहा थाना डिवीजन नंबर 4 के प्रभारी ने मौके पर पहुंच कर किसी तरह मामला शांत करवाया था। जाते जाते निहंगों ने धमकी दी थी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह खुद इस एक्शन लेंगे।