फाजिल्का के गांव अलियाना में एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है l जख्मी व्यक्ति का आरोप है कि उसके रिश्तेदार पंचायत चुनाव मैदान में है l लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों ने उसकी वोट किसे जाएगी] इस बात को लेकर उसके साथ मारपीट की और उसे जख्मी
.
अस्पताल में भर्ती ओम प्रकाश ने बताया कि वह गांव अलियाना का रहने वाला है l उसके मौसा पंचायत चुनाव लड़ रहे हैं l उसने आरोप लगाया कि वह पानी लेकर अपने घर वापस लौट रहा था l कि रास्ते में विरोधी पक्ष के लोगों ने उसे रोक लिया और उससे पूछा कि वह वोट किसे देंगे l जिस पर उसने अपने रिश्तेदार के पक्ष में वोट देने की बात कही l
आंख पर लोहे के पंच से वार
इसके बावजूद उक्त लोगों ने उसे अपने साथ ले गए और पहले शराब पिलाई और बाद में लोहे की रॉड मारकर उसे जख्मी कर दिया l उसकी आंख पर लोहे के पंच से वार किया गया l पारिवारिक सदस्यों द्वारा फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया है l जहां पर उसके द्वारा पुलिस प्रशासन से इंसाफ की मांग की जा रही है l
थाना अरनीवाला की एसएचओ लेखराज ने बताया कि इस मामले में जख्मी के बयान दर्ज कर पड़ताल करने के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी l