12 अक्तूबर को पूर्व विधायक संजय तलवाड़ की कार पर लगी गोली के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और संजय तलवाड़ मीडिया को जानकारी देते हुए।
पंजाब के लुधियाना में 12 अक्तूबर को कांग्रेस के जिला प्रधान और पूर्व विधायक संजय तलवाड़ की इनोवा कार का शीशा तोड़ कर गोली अंदर घुस गई। इस मामले में पुलिस ने अभी तक 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चैक कर लिए है। कार के पास या आस-पास कोई संदिग्ध व्यक्ति पुलि
.
आस-पास के असला धारकों से पुलिस करेगी पूछताछ
आस-पास के गांवों के लोगों से पूछताछ होगी। जिन लोगों का लाइसेंसी असला सूची में नाम होगा उन लोगों के असले और कारतूस को पुलिस चैक करेगी। सूत्रों मुताबिक पता चला है कि पुलिस हवाई फायर एंगल पर भी जांच कर रही है। पुलिस को शक है कि जिस किसी ने भी गोली चलाई है वह हवाई फायर भी हो सकता है क्योंकि गोली इनोवा कार के शीशे पर सीधी नहीं लगी बल्कि आसमान से तिरछी गोली गाड़ी की सीट पर घुसी है। गाड़ी के शीशे पर जो गोली लगने का जो निशान है वह भी तिरछा है। फिलहाल इस मामले में फारेंसिक टीम भी काम कर रही है।
पुलिस को शिकायत देते हुए पूर्व विधायक संजय तलवाड़।
पढ़े क्या है पूरा मामला कांग्रेस के शहरी अध्यक्ष और पूर्व MLA संजय तलवाड़ की कार पर शुक्रवार रात फायरिंग हुई। जिस वक्त फायरिंग हुई, वह अपने साउथ सिटी जनपथ एन्क्लेव स्थित घर में थे। उनकी गाड़ी (PB10EU-0060) बाहर खड़ी थी।
शनिवार सुबह जब पूर्व विधायक वहां पहुंचे तो गाड़ी का पिछला शीशा टूटा हुआ था। उन्हें पहले लगा शायद किसी ने ईंट पत्थर से हमला किया होगा, लेकिन जब मौके पर पुलिस कर्मचारी जांच करने पहुंचे तो उन्हें गाड़ी के अंदर से एक गोली का सिक्का बरामद हुआ।
पूर्व विधायक तलवाड़ ने मीडिया को बताया था कि पहले तो हमने उक्त घटना पर ज्यादा गौर नहीं किया और बात को रफा-दफा कर दिया। कहीं किसी से गलती से टूट गया होगा। मगर, जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो सीट के अंदर एक इंच गहराई से एक गोली का सिक्का बरामद हुई।
संजय तलवाड़ ने आगे बताया था कि जब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चेक किया तो एक बात का खुलासा हुआ कि जिस जगह पर कार खड़ी थी, वहां रात 11 बजे से 11:30 बजे तक सीसीटीवी कैमरा बंद था। यह जांच का विषय है। इसी दौरान फायरिंग की घटना हो सकती है।