अबोहर के हनुमानगढ रोड पर आज सुबह एक तेज रफ्तार कार ने ओवरटेक के चक्कर में एक दूध से भरे टेंपो में टक्कर मार दी। इसमें किसी का जानी नुकसान तो नहीं हुआ। लेकिन टेंपो को भारी नुकसान हुआ और टेंपो चालक का दूध भी सड़क पर बिखर गया।
.
जानकारी के अनुसार शेरेवाला गांव निवासी सुमित कुमार अपने टेंपो में दूध लेकर शहर में सप्लाई देने आ रहा था। जब वह हनुमानगढ रोड़ पुल पर पहुंचा तो पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर सवार ने तेज गति से कई वाहनों को ओवर टेक करते हुए सुमित के टेंपो में टकराकर पुल की दीवार से टकरा गई।
इस जोरदार टक्कर में दूध का टेंपो पलटने से करीब 200 लीटर दूध पलट गया। जबकि उसका चालक बाल बाल बच गया। वहीं बताया जाता है कि कार का अगला टायर भी फट गया। लेकिन इस हादसे में किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ।