पंजाब में पंचायती चुनाव हो रहे, काफी जगहों से छिटपुट हंगामे की भी खबरें आ रही है। इसी बीच हलके में चुनाव के दौरान जाली वोट डालने के आरोप लगे, जिसका लोगों ने वीडियो बना कर आप के हलका इंचार्ज और पुलिस के एसएचओ पर पैसे लेकर जाली वोट डलवाने का आरोप लगाया
.
जानकारी के अनुसार, पंचायत चुनावों के दौरान हल्का डेरा बाबा नानक के गांव चाकांवाली के बूथ नंबर 18 पर कुछ लोगों ने जाली वोट डलवाए जाने की शिकायत पोलिंग एजेंट से की। लोगों का आरोप इसका कोई असर नहीं हुआ और जाली वोट धडल्ले से चलती रही। जब लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया तो आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज गुरदीप सिंह रंधावा के कहने पर खुद एसएचओ पुलिस बल लेकर वहां पहुंचे और पोलिंग बूथ में जाने के बजाए बाहर खड़े विरोध कर रहे लोगों पर ही डंडे बरसाने लगे।
जिसके बाद नाराज हुए लोगो ने वीडियो बनानी शुरू की, जिसमें वीडियो बनाने वाला सरेआम खुल कर बोल रहा है कि अंदर आम आदमी पार्टी के लोग जाली वोट डलवा रहे है और आप नेता गुरदीप सिंह के इशारे पर खुद एसएचओ आ कर विरोध कर रहे। लोगों पर ही डंडे बरसा रहा है और वीडियो में लोग खुल कर बोलते हुए सुनाई दे रहे है कि गुरदीप रंधावा के कहने पर पुलिस यहां आई।