Jalandhar Lord Valmiki Jayanti Procession update | CM Bhagwant mann | AAP Punjab | Jalandhar News | Punjab | जालंधर में आज वाल्मीकि जयंती को लेकर भव्य शोभायात्रा: CM मान सहित कई नेता पहुंचेंगे, सुरक्षा बढ़ाई; रूट प्लान जारी किया – Jalandhar News
J


जालंधर में आज शोभायात्रा निकाली जाएगी। (प्रतीकात्मक फोटो)

पंजाब के जालंधर में श्री वाल्मीकि महाराज की जयंती पर आज शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में मुख्य तौर पर राज्य के सीएम सरदार भगवंत सिंह मान, मंत्री मोहिंदर भगत और कई विधायकों सहित वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। पुलिस ने इसे लेकर कड़े सुरक्

.

इसको लेकर कमिश्नरेट पुलिस की ट्रैफिक विंग ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। एक दिन पहले ही पुलिस ने सारे शहर का रूट प्लान जारी किया था। आज सुबह 10 बजे से कई रूट बंद कर दिए गए हैं। ये बंद रात करीब दस बजे तक चलेगा। बता दें कि भगवान वाल्मीकि उत्सव कमेटी की ओर से यह शोभायात्रा निकाली जा रही है।

शोभायात्रा अली मोहल्ले के प्राचीन मंदिर से शुरू होकर भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक), लवकुश चौक, भगत सिंह चौक, पंजपीर चौक, खिंगरा गेट, अड्डा होशियारपुर चौक, माईं हीरां गेट, शीतला मंदिर मोहल्ला, वाल्मीकि गेट, पटेल चौक, सब्जी मंडी चौक, बस्ती अड्डा चौक होते हुए वापस अली मोहल्ला पहुंचेगी। ऐसे में यह सारे रास्ते सुबह दस बजे से रात दस बजे तक ट्रैफिक के लिए बंद रहेंगे।

जालंधर ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी किया गया रूट प्लान।

इन जगह से ट्रैफिक डाइवर्ट

जालंधर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से जारी प्लान के मुताबिक नकोदर चौक, स्काईलार्क चौक, परिंदा चौक, पीएनबी चौक, प्रेस क्लब चौक, नामदेव चौक, शास्त्री मार्केट चौक, प्रताप बाग, शहीद भगत सिंह चौक, अड्डा होशियारपुर चौक, इकहरी पुली, होशियारपुर रोड, अड्डा होशियारपुर फाटक, टांडा चौक, टांडा फाटक, गोपाल नगर टी-पॉइंट, सब्जी मंडी चौक, मां लक्ष्मी मंदिर, पटेल चौक, बस्ती अड्डा चौक, शक्ति नगर और फुटबॉल चौक सहित दूसरे चौकों से ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।



Source link

Leave a review

Reviews (0)

This article doesn't have any reviews yet.
Feedfront Bureau
Feedfront Bureau
media house, movie production, publisher, promoters, advertiser etc.
spot_img

Subscribe

Click for more information.

More like this
Related

ਬਿਮਾਰੀਆਂ ਤੋਂ ਬਚਾਅ ਲਈ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਜਰੂਰੀ: ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲ ਗੁਰਨੇਕ ਸਿੰਘ

ਲੁਧਿਆਣਾ 20 ਨਵੰਬਰ (ਉਂਕਾਰ ਸਿੰਘ ਉੱਪਲ) ਸਿਵਲ ਸਰਜਨ ਡਾ...