Khanna Cabinet minister honored new panchayats | खन्ना में कैबिनेट मंत्री ने किया नई पंचायतों का सम्मान: 80% गांवों में जीत का दावा, तरुणप्रीत सौंद बोले-पारदर्शिता से कराए गए चुनाव – Khanna News
K

नई पंचायत के सरपंच का मुंह मीठा कराते पंचायत मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद

पंजाब में पंचायती चुनावों के बाद आज प्रदेश के पंचायत मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने अपने हलका खन्ना में नई बनी पंचायतों का सम्मान किया। जीटी रोड पर शनिदेव मंदिर के सामने पार्टी कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान नए बने सरपंचों व पं

.

मंत्री ने अपने हलका खन्ना के कुल 67 गांवों में से 50 में आप समर्थित पंचायतें बनने का दावा किया। वहीं पूरे पंजाब में 80 फीसद गांवों में जीत की बात कही।

युवाओं और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया

पंचायत मंत्री ने कहा कि पंजाब में हुए पंचायती चुनावों में इस बार खुशी की बात यह रही कि बड़ी संख्या में युवाओं के साथ साथ महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इन पर भरोसा करते हुए लोगों ने जीत भी दिलाई। इन्हें लोगों का भरोसा नहीं तोड़ना चाहिए। गांवों के विकास को पहल के आधार पर कराना चाहिए। गांवों के मसले हल होने चाहिए। पंजाब के गांवों की उदाहरण विदेशों में भी दी जाए, ऐसी नुहार बदली जाए।

कोई धक्केशाही नहीं हुई, लोगों ने फतवा सुनाया

पंजाब के कई गांवों में विरोधी दलों द्वारा लगाए जा रहे धक्केशाही के आरोपों पर पंजाब के कैबिनेट मंत्री सौंद बोले कि किसी प्रकार का धक्का नहीं हुआ। पारदर्शिता से चुनाव कराए गए हैं। लोगों ने अपना फतवा सुनाया और आम आदमी पार्टी की विचारधारा अपनाने वाले लोग जीते। यह सीएम भगवंत मान द्वारा पंजाब में कराए विकास को वोट मिली और अरविंद केजरीवाल की सोच की जीत हुई।


Source link

Leave a review

Reviews (0)

This article doesn't have any reviews yet.
Feedfront Bureau
Feedfront Bureau
media house, movie production, publisher, promoters, advertiser etc.
spot_img

Subscribe

Click for more information.

More like this
Related

जसवीर सिंह बंटी और तरुण मेहता ने पदवार ग्रहण किया।

चंडीगढ़ नगर निगम में नवनिर्वाचित सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर...