अबोहर के ढाणी करनैल में बीती रात पंचायती चुनावों के चलते हारने वाले विरोधी पक्ष के लोगों को अपनी हार बर्दाशत ना होने पर उन्होंने विजेता सरपंच व पंच पद के समर्थकों की गाडियों पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं इस हमले में एक समर्थक भी घायल हो गया ज
.
27 वर्षीय सोनू पुत्र मुन्ना लाल सरपंच ऊषा व पंच गिरजेश का समर्थक था। गत दिवस हुए पंचायती चुनावों में यह दोनों ही प्रत्याशी जीत गए। यह बात उनके विरोधीयों को बर्दाश्त नहीं हुई। जीत के बाद सोनू व अन्य युवक खुशी में नाचते झूमते कारों में सवार होकर जा रहे थे तो विरोधी पक्ष के 8-10 लोगो ने इनकी कारों पर जमकर पथराव कर दिया, जिससे सोनू बुरी तरह से घायल हो गया, जबकि कारे क्षतिगस्त हो गई।
हारने वाले सरपंच के समर्थकों द्वारा तोड़ी गई कार
हारने वाले सरपंच के समर्थकों द्वारा तोड़ी गई कार
हारने वाले सरपंच के समर्थकों द्वारा तोड़ी गई कार
इधर इस बारे मे थाना नंबर 1 की पुलिस से बात करने पर उन्होंने बताया कि उनके पास हुडदंग मचाने की ऐसी कोई सूचना नहीं आई है। जब घायल की एमएलआर आएगी तो उसके हिसाब से बनती कार्रवाई की जाएगी।
Source link