लुधियाना| उतरांचल कुमाऊं विकास परिषद की ओर से 12वां विशाल मां भगवती जागरण बचन सिंह नगर हैबोवाल कलां में बड़ी ही धूमधाम से करवाया गया। जागरण में मातारानी की भेंटों का गुणगान धार्मिक गायक पवन बॉबी द्वारा किया गया। पवन बॉबी ने, भेजा है बुलावा तूने शेरवा
.
लाया है आदि भेंटें गाकर सभी भक्तजनों को खूब नचाया और आनंदित कर दिया। परिषद के सभी सदस्यों ने मां भगवती के चरणों में नतमस्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर देवी रावत, सुरेंद्र अधिकारी, नरेंद्र जमनाल, मोहन खत्री व अन्य लोग उपस्थित थे।