होशियारपुर में होशियारपुर-फगवाड़ा मार्ग पर स्थित रिहाणा कलां गांव में गुरुवार रात बाप-बेटे ने भाई की हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, रंजिश के चलते रिश्ते में भाई लगते एक व्यक्ति को उसके भाई और भतीजे ने मौत के घाट उतार दिया।
.
मृतक की पहचान हरभजन सिंह उर्फ बग्गा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, पुरानी रंजिश के चलते गुरुवार रात मामूली बात को लेकर दोनों में तकरार शुरू हुई, तकरार इतनी बड़ी कि खूनी खेल में बदल गई। जिसके बाद बाप-बेटे ने मिलकर रिश्ते में भाई-चाचा लगते हरभजन सिंह पर तेजधार हथियारों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल अवस्था में बग्गा को अस्पताल ले जाया जाने लगा तो उसे रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी थी। जानकारी अनुसार इस झगड़े में एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है, जिसे एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही थी। घायल की पहचान बिल्ला के रूप में हुई है।