लुधियाना के सीपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करते फल-सब्जी विक्रेता।
लुधियाना में सब्जी मंडी में रेहड़ी- फड़ी लगाकर फल-सब्जी बेचने वाले लोगों ने शुक्रवार को लुधियाना के सीपी दफ्तर में ठेकेदार और उसके कारिंदों खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने ठेकेदार और उसके कर्मचारियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
.
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि ठेकेदार और उसके कर्मचारी रेहड़ी, ठेली वालों से जबरन अवैध वसूली कर रहे हैं। पहले भी पुलिस से इस बाबत शिकायत की जा चुकी है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही।
सीपी दफ्तर पहुंचे फल सब्जी विक्रेता।
सीपी को सौंपा मांग पत्र
मंडी में अवैध वसूली से परेशान सब्जी फल विक्रेताओं ने सीपी को एक मांग पत्र भी दिया है, जिसमें उन्होंने ठेकदार और उसके कारिंदों पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है। साजन, नीरज नोनी, हरदेव, राजू आदि ने बताया कि काफी समय से मंडी में ठेकेदार की तरफ से रेहडी वालों को अवैध वसूली के नाम पर परेशान किया जा रहा है।
विरोध करने पर देते हैं धमकियां
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि जब वह अवैध वसूली का विरोध करते हैं तो उन्हें धमकियां दी जाती है और मंडी में रेहडी लगाने से मना किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को कई राजनीतिक लोगों का सहारा है। जिस कारण पुलिस भी विवश है और वह लगातार वसूली कर रहे हैं।