.
एनटीए ने यूजीसी नेट जून 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। पहली बार एनटीए ने तीन कैटेगरी में रिजल्ट जारी किया है। यूजीसी नेट जून परीक्षा 2024 के लिए कुल 11,21,225 कैंडिडेट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से केवल 6,84,224 कैंडिडेट्स ही परीक्षा में शामिल हुए थे। जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए केवल 4,970 कैंडिडेट्स ही क्वालिफाइड किया है।
वहीं, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कुल 53,694 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है। पीएचडी के लिए कुल 1,12,070 कैंडिडेट्स ने क्वालिफाइड किया है। रिजल्ट वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। स्कोरकार्ड चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तारीख डालकर सबमिट करना होगा। बता दें कि यूजीसी नेट जून का आयोजन 21 अगस्त से पांच सितंबर तक किया गया था। परीक्षा का आयोजन सीबीटी के माध्यम से किया गया था। परीक्षा का आयोजन 83 विषयों के लिए किया गया था।
परीक्षा का आयोजन पूरे देश के 280 शहरों में किया गया था। सबसे पहले एनटीए ने फाइनल आंसर की जारी की थी। इसके तुरंत बाद रिजल्ट भी जारी कर दिया। रिजल्ट के स्कोर कार्ड में अभ्यर्थी अपने पर्सेंटाइल के साथ देख सकते हैं कि उनका चयन असिस्टेंट प्रोफेसर, जेआरएफ या दोनों या केवल पीएचडी के लिए हुआ है।