सांप के डसने से बीमार हुआ बच्चा।
अबोहर के गांव सुखचेन निवासी एक बच्चे को आज सुबह एक जहरीले सांप ने डस लिया, जिसे उसके परिजनों द्वारा तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं, बच्चे को डसने वाले सांप को बच्चे के ही चाचा ने काबू कर लिया, जिसे जंगलात विभाग के सुपुर्द किया जाएगा।
.
सांप के डसने से बीमार हुए बच्चे अरविंद ने बताया कि वह गांव में बनी गौशाला में रहकर सेवा करता है। आज सुबह उठकर जब गौशाला में पड़े एक ड्रम में भरे पानी से मुंह धोने लगा तो ड्रम के पास पडी ईंटों में छिपे एक काले रंग के सांप ने उसके पांव पर डस लिया। उसके द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग एवं उसके परिजन आए और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।
पकड़ा गया सांप
ईंटों में छिप बैठा था सांप
वहीं, सूचना मिलते ही उनका पड़ोसी व लडके का चाचा हरीश उर्फ हरीराम भी पहुंच गया, जिसने तुरंत ईंटों में छिपे सांप को काबू कर एक डिब्बे में बंद कर दिया। हरीश ने बताया कि वह सांप पकड़ने में माहिर है। इसलिए उसने इस जहरीले सांप को भी काबू कर लिया, अब इसे वह जंगलात विभाग के हवाले कर देगा। इधर, बच्चे की हालत ठीक बताई जा रही है।