चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रयोगशाला एवं तकनीकी स्टाफ एसोसिएशन (पीयूएलटीएसए) ने अपनी लंबित मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्र देव पटियाल और महासचिव डॉ. अरुण रैना ने बताया कि 22 अक्तूबर से 25 अक्तूबर तक सभी
.
प्रदर्शन की मुख्य वजह
एसोसिएशन की प्रमुख मांगों में 7/14/21 ढांचे के तहत लाभों और भत्तों में संशोधन की मांग शामिल है। 23 दिसंबर 2019 को संयुक्त परामर्श समिति (जेसीएम) ने इन मांगों पर सिफारिश की थी, लेकिन अभी तक वित्त बोर्ड की मंजूरी नहीं मिली है। 1 दिसंबर 2022 को कुलपति द्वारा गठित समिति ने भी इन मांगों पर सहमति जताई थी, फिर भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
शांतिपूर्ण प्रदर्शन रहेगा जारी
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि 25 अक्तूबर तक कर्मचारी काले बैज पहनकर अपना विरोध जताएंगे, और यदि 28 अक्तूबर तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, तो वह लैब के कार्य का पूर्ण बहिष्कार करेंगे। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि यह निर्णय सभी कर्मचारियों की सर्वसम्मति से लिया गया है।
विश्वविद्यालय प्रशासन से अपील
एसोसिएशन ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि उनकी मांगों को जल्द से जल्द वित्त बोर्ड की मंजूरी दिलाई जाए। इससे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा और कार्यक्षमता में सुधार होगा।