पठानकोट में रिटायर महिला टीचर से सोने की चेन छीनकर भागता युवक।
पंजाब के पठानकोट में शनिवार को एक रिटायर महिला टीचर के गले से बाइक सवार एक युवक द्वारा सोने की चेन खींचकर भागने का मामले सामने आया है। रिटायर महिला टीचर ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
.
रिटायर महिला टीचर पुष्पा सांवल ने बताया कि वह कुछ सामान खरीद कर वापस घर लौट रही थी। जैसे ही वह अपने घर के पास पहुंची तो पीछे से किसी ने मेरे गले को हाथ डाला। जब तक मैं पीछे मुड़कर देखा तो एक लड़का मेरी गले की चेन स्नेच कर भाग गया। उन्होंने बताया कि इस अफरा-तफरी में मैं उस स्नेचर का चेहरा नहीं देख पाई। इस घटना के संबंध में पुलिस को सूचित कर दिया गया है। फिलहाल पीड़ित परिवार ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
गले पर चोट का निशान दिखाती रिटायर टीचर
जानकारी देते परिवार के लोग
वहीं बुजुर्ग माता के भतीजे संदीप कुमार ने बताया कि दिन में लगभग 11 बजे यह हादसा हुआ। जिसके कारण आंटी के गले पर चोट भी लगी है।
बता दें कि बीते दिन भी एक ऐसा ही मामला पठानकोट के सैली रोड पर स्थित मोहल्ले में देखने को मिला। जहां पर एक चैन स्नेचर ने एक बुजुर्ग महिला की चेन स्नेचिंग की गई। स्थानीय लोगों ने ऐसे शरारती तत्वों पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है।