Punjab Ludhiana Case Theft Purse Containing Jewels Marriage Palace News Update| Ludhiana CIA-2 Police Arrest 3 Accused News Update | मैरिज पैलेस से गहनों वाला पर्स चोरी का मामला: MP से चल रहा गैंग,कांट्रेक्ट पर लाए जाते बच्चे,चोरी का चौथा हिस्सा लेता सरगना,3 काबू – Ludhiana News
P

सनराइज मैरिज पैलेस में चोरी की वारदात करते चोर सीसीटीवी में कैद।

पंजाब के लुधियाना में एक मैरिज पैलेस का वीडियो सामने आया था। वीडियो में दो अज्ञात युवक वेटर बनकर समारोह में आते हैं और मौका मिलते ही शगुन से भरा बैग (पर्स) चुराकर भाग जाते हैं। पैलेसों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चोरों के गैंग को CIA-2 की

.

सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक ये चोर अभी तीन दिन पहले ही लुधियाना आए है। इन्होंने डेहलों के इलाके में भी एक मैरिज पैलेस में चोरी की है। सूत्रों से पता चला है कि इनका गैंग मध्य प्रदेश से चलाया जाता है। वारदात में बच्चों का इस्तेमाल बदमाश करते है। चोरी की रकम में से चौथा हिस्सा सरगना खुद रखता है।

जानकारी मुताबिक CIA-2 के इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेश शर्मा की टीम संजय गांधी चौक ताजपुर रोड पर गश्त कर रही थी। उन्हें सूचना मिली कि कुछ युवक मैरिज पैलेसों में चोरी की वारदातें करते है। ये चोर वर्धमान फैक्ट्री की बैक साइड माता वैष्णों धाम नजदीक खड़े है। बदमाश चोरी किया हुआ सामान किसी ग्राहक को बेचने के इंतजार में है। पुलिस टीम ने तुरंत रेड करके आरोपी बादल, विशाल और कन्हैया लाल को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने 34 ग्राम सोना, 38 ग्राम चांदी बरामद की है। आरोपी जिगर अभी फरार है। पुलिस इस मामले में आज प्रेस वार्ता कर सकती है।

19 अक्टूबर को हुई थी घटना

सनराइज मैरिज पैलेस में चोरी की घटना के बाद गांव शामड़ा समराला निवासी पीड़ित नवदीप सिंह ने पुलिस को बताया था कि उसके बड़े भाई गुरइकबाल सिंह की शादी 19 अक्टूबर को थी। वह बारात लेकर चंडीगढ़ रोड जंडियाली के पास सनराइज फार्म पैलेस पहुंचा था। सब कुछ ठीक चल रहा था। अचानक उसके परिजनों ने देखा कि शगुन वाला पर्स गायब है। उन्होंने काफी तलाश की और रिश्तेदारों से पूछा लेकिन पर्स कहीं नहीं मिला।

सीसीटीवी चेक करने पर मामले का खुलासा हुआ

आखिरकार जब मैरिज पैलेस के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो वेटर के वेश में दो युवक पर्स ले जाते नजर आए। दोनों बदमाशों ने वेटर के कपड़े पहने हुए थे। पर्स में सोने का नेकलेस सेट, 2 अंगूठियां और करीब 60 हजार रुपये नकद थे। नवदीप के अनुसार मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मामले की जांच एएसआई बलबीर सिंह कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।



Source link

Leave a review

Reviews (0)

This article doesn't have any reviews yet.
Feedfront Bureau
Feedfront Bureau
media house, movie production, publisher, promoters, advertiser etc.
spot_img

Subscribe

Click for more information.

More like this
Related

ਇੰਗਲੈਂਡ ਵਿੱਚ ਜਾ ਕੇ ਰਜਵੰਤ ਕੌਰ ਬੂਕ ਨੇ ਕੀਤਾ ਸਮਾਜ ਦਾ ਨਾਮ ਰੋਸ਼ਨ: ਸ੍ਰੀ ਗੁਰਦੀਪ ਵੜਵਾਲ

ਬਲਾਕ ਪ੍ਰਾਇਮਰੀ ਸਿੱਖਿਆ ਦਫਤਰ ਸ਼ਾਹਕੋਟ 02 ਦੇ ਜੂਨੀਅਰ ਸਹਾਇਕ...

माता की चौकी।

सेक्टर 35 मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा माता की चौकी...

19वां विशाल मां काली चौंकी एवं भंडारा।

राम दरबार फेस 1,चंडीगढ़ हर साल की तरह इस...