सनराइज मैरिज पैलेस में चोरी की वारदात करते चोर सीसीटीवी में कैद।
पंजाब के लुधियाना में एक मैरिज पैलेस का वीडियो सामने आया था। वीडियो में दो अज्ञात युवक वेटर बनकर समारोह में आते हैं और मौका मिलते ही शगुन से भरा बैग (पर्स) चुराकर भाग जाते हैं। पैलेसों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चोरों के गैंग को CIA-2 की
.
सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक ये चोर अभी तीन दिन पहले ही लुधियाना आए है। इन्होंने डेहलों के इलाके में भी एक मैरिज पैलेस में चोरी की है। सूत्रों से पता चला है कि इनका गैंग मध्य प्रदेश से चलाया जाता है। वारदात में बच्चों का इस्तेमाल बदमाश करते है। चोरी की रकम में से चौथा हिस्सा सरगना खुद रखता है।
जानकारी मुताबिक CIA-2 के इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेश शर्मा की टीम संजय गांधी चौक ताजपुर रोड पर गश्त कर रही थी। उन्हें सूचना मिली कि कुछ युवक मैरिज पैलेसों में चोरी की वारदातें करते है। ये चोर वर्धमान फैक्ट्री की बैक साइड माता वैष्णों धाम नजदीक खड़े है। बदमाश चोरी किया हुआ सामान किसी ग्राहक को बेचने के इंतजार में है। पुलिस टीम ने तुरंत रेड करके आरोपी बादल, विशाल और कन्हैया लाल को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने 34 ग्राम सोना, 38 ग्राम चांदी बरामद की है। आरोपी जिगर अभी फरार है। पुलिस इस मामले में आज प्रेस वार्ता कर सकती है।
19 अक्टूबर को हुई थी घटना
सनराइज मैरिज पैलेस में चोरी की घटना के बाद गांव शामड़ा समराला निवासी पीड़ित नवदीप सिंह ने पुलिस को बताया था कि उसके बड़े भाई गुरइकबाल सिंह की शादी 19 अक्टूबर को थी। वह बारात लेकर चंडीगढ़ रोड जंडियाली के पास सनराइज फार्म पैलेस पहुंचा था। सब कुछ ठीक चल रहा था। अचानक उसके परिजनों ने देखा कि शगुन वाला पर्स गायब है। उन्होंने काफी तलाश की और रिश्तेदारों से पूछा लेकिन पर्स कहीं नहीं मिला।
सीसीटीवी चेक करने पर मामले का खुलासा हुआ
आखिरकार जब मैरिज पैलेस के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो वेटर के वेश में दो युवक पर्स ले जाते नजर आए। दोनों बदमाशों ने वेटर के कपड़े पहने हुए थे। पर्स में सोने का नेकलेस सेट, 2 अंगूठियां और करीब 60 हजार रुपये नकद थे। नवदीप के अनुसार मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मामले की जांच एएसआई बलबीर सिंह कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।