पंजाब के कपूरथला निवासी मोहित की शिकायत पर चंडीगढ़ पुलिस ने सेक्टर-17 स्थित इमिग्रेशन फर्म बीबी काउंसिल के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का दर्ज किया है। पुलिस ने आज भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 420, 467, 468, 471 और 120 बी के तहत आरोपियों के खिलाफ fir पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता मोहित ने बताया कि चंडीगढ़ के सेक्टर-17डी स्थित एससीओ नंबर 69 में संचालित इमिग्रेशन फर्म बीबी काउंसिल के मालिकों और कर्मचारियों ने उसे कनाडा के लिए स्टडी वीजा दिलाने का वादा किया। इसके एवज में उन्होंने 6.62 लाख रुपए की मांग की, जो शिकायतकर्ता ने 6 मई 2023 को दे दिए। मोहित का आरोप है कि न तो वीजा दिलाया गया और न ही दी गई रकम लौटाई गई। फर्म के कर्मचारियों ने उसे गुमराह किया और कई बार पैसे वापस करने का झूठा आश्वासन दिया। शिकायत में मोहित ने इमिग्रेशन फर्म से जुड़े रविंदर बराड़, मनप्रीत बराड़, रचना कौशिक, नेहा, गगन और फर्म के अन्य कर्मचारी को आरोपी बताया। पुलिस स्टेशन सेक्टर-17 के अधिकारियों ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि फर्म ने अन्य पीड़ितों से भी विदेश भेजने के नाम पर ठगी की हो सकती है।पुलिस ने फर्म के सभी दस्तावेज और लेन-देन की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों से जल्द पूछताछ की जाएगी।
Create an account
Welcome! Register for an account
A password will be e-mailed to you.
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.
कपूरथला के युवक से 6.62 लाख की ठगी: चंडीगढ़ इमिग्रेशन फर्म ने कनाडा भेजने के नाम पर रुपए मांगेक
Leave a review
Reviews (0)
This article doesn't have any reviews yet.