सनौर के फतेहपुर रोड पर आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम पर एक व्यक्ति और उसकी पत्नी ने हमला कर दिया। हमले में पुलिस कर्मियों को चोट तो नहीं लगी लेकिन एएसआई की वर्दी फट गई। दोनों ही आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस रेड कर रही है। सुबेग सिंह पर भी क्रिमिनल केस दर्ज हैं, उसका ब्यौरा पुलिस जुटा रही है। एएसआई बिक्रमजीत सिंह ने कहा कि सनौर थाना में करमजीत सिंह निवासी भांखर रोड ने कंप्लेंट दर्ज करवाई थी। इस कंप्लेंट में सुबेग सिंह पर आरोप थे कि उसने करमजीत सिंह के दस हजार रुपए नहीं लौटाए और पैसे मांगने पर उसे जान से मारने की धमकियां दी। इसके बाद एएसआई बिक्रमजीत सिंह बीती शाम को आरोपी के घर पहुंचे, जहां पहले सुबेग सिंह की पत्नी बाहर आई। सुबेग की पत्नी ने पुलिसकर्मी करमजीत सिंह के साथ हाथापाई शुरू कर दी, जिसके बाद सुबेग सिंह भी बाहर आकर करमजीत सिंह को पीटने लगा। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनके साथ भी हाथापाई की गई। इस दौरान ही एएसआई बिक्रमजीत सिंह की वर्दी फट गई। थाना सनौर के एसएचओ अमनपाल सिंह ने कहा कि आरोपी पति-पत्नी पुलिस पर हमला करने के बाद मौके से फरार हो गए थे। उन्हें अरेस्ट करने के लिए पुलिस टीम रेड कर रही है।
Create an account
Welcome! Register for an account
A password will be e-mailed to you.
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.
सनौर पुलिस टीम पर हमला: ASI की वर्दी फटी, आरोपी को पकड़ने थी गई, पति-पत्नी ने की हाथापाईस
Leave a review
Reviews (0)
This article doesn't have any reviews yet.