जनसेवा वेलफेयर सोसाइटी में डॉक्टर प्रिंस मेहरा को किया सम्मानित।

जनसेवा वेलफेयर सोसायटी चंडीगढ़ में कई वर्षों से समाज सेवा कर रही हैं। यह समिति चंडीगढ़ में हर साल अलग-अलग शहरों से आए कलाकारों को सम्मानित करती है।इस बार यह 20 वा सम्मान समारोह था। जिस में श्री राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान का किरदार निभाने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया।इसके अलावा जिन्होंने सारी उम्र इस कार्य में लगा दी, उनको लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। इसके अलावा जो कई सालों से समाज सेवा कर रहे हैं उन्हें भी जन सेवा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सेक्टर 18 टैगोर थिएटर में सम्मानित किया गया। डॉक्टर प्रिंस मेहरा (बर्डमैन) को भी पिछले 34 सालों की समाज सेवा को देखते हुए समिति द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर चीफ गेस्ट सत्यपाल जैन (एक्स एम पी) गेस्ट आफ ओनर अजय पांडे (ए डी जी पी पंजाब), डॉ संदीप संधू (सोशल वर्कर, चंडीगढ़ की बेटी) स्पेशल गेस्ट बी एन शर्मा (पंजाबी मूवी एक्टर) ने पहुंचकर आये हुए कलाकारों का हौसला बढ़ाया। इस कार्यक्रम को संचालित करने का कार्य सुनील शर्मा जी के सहयोग द्वारा किया गया।

Manjit Singh

Leave a review

Reviews (0)

This article doesn't have any reviews yet.
Narinder Singh
Narinder Singh
Recent Joined Journalist. Under training.
spot_img

Subscribe

Click for more information.

More like this
Related