विधायक रमन अरोड़ा एवं आप नेता अतुल भगत ने रिलीज किया पत्रकार प्रैस एसोसिएशन का आईडी कार्ड एवं स्टिकर

मीडिया लोकतंत्र का चाैथा एवं मजबूत स्तंभः अतुल भगत
हम हर समय इस एसोसिएशन के साथः रमन अरोड़ा

जालंधर: राष्ट्रीय प्रैस दिवस पर आज पत्रकार प्रैस एसोसिएशन (रजि) की अहम बैठक सर्किट हाउस में आयोजित की गई। इसमें मुख्य रूप से कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत के सुपुत्र अतुल भगत एवं आप विधायक रमन अरोड़ा पहुंचे। चेयरमैन कुलप्रीत सिंह, अमरप्रीत सीनियर वाइस चेयरमैन, वाइस चेयरमैन योगेश कत्याल, पंजाब प्रेसिडेंट विक्की सूरी, वाइस प्रेसिडेंट वीरेंद्र शर्मा, जनरल सेक्रेटरी रोहित अरोड़ा,सेक्रेटरी गुरमीत सिंह बाबा आदि ने अतुल भगत एवं विधायक रमन अरोड़ा का स्वागत किया। दोनों माननीयों ने एसोसिएशन के स्टिकर और आईडी कार्ड को रिलीज किया। इस दाैरान विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि एसोसिएशन के हर समाजसेवी कार्य में वह सहयोग देंगे। अतुल भगत ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चाैथा स्तंभ है। मीडिया ही जनसमस्याओं को उठाकर उनका निवारण करवा सकता है। आप सरकार मीडिया के हर सकारात्मक कदम में उसके साथ है। इस दाैरान जालंधर टीम की घोषणा की गई जिनमें जिला प्रधान विशाल कुंद्रा, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राहुल गिल, जिला वाइस प्रेसिडेंट रमेश, जिला सचिव पवन चाैधरी, सीनियर ज्वाइंट सेक्रेटरी हरदेव सिंह, जिला ज्वाइंट सेक्रेटरी दिनेश मल्होत्रा, जिला ज्वाइंट सेक्रेटरी सुनील वर्मा, जिला प्रेसिडेंट वूमेन दीपाली, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मदन मडला आदि के नामो की घोषणा की गई। अवनीश ठाकुर सदस्य, कर्ण सदस्य, गाैरव चाैधरी सदस्य, आदित्य सदस्य, विनोद वालिया, अजय, दीपक, कमल भगत सदस्य, राजकुमार साकी, मैडम रितु, मैडम शिखा वर्मा, जतिन मोंगिया, गुड्डू सदस्य, सोनी सदस्य, राहुल शर्मा सदस्य, अभय शर्मा सदस्य जज्योति टंडन, प्रदीप जौहल सन्नी भट्टी बनाए गए। फगवाड़ा से प्रधान इंद्रजीत शर्मा, वाइस प्रधान पुनीत, सेक्रेटरी नरेश पासी, सदस्य विकास, पंकज, हरिंदर सिंह, प्रवीण प्रकाश आदि ने शिरकत की। बैठक में सेक्रेटरी गुरमीत सिंह बाबा जी, पीआरओ पवन कुमार कश्यप, कैशियर निर्मल कुमार सोनू ने शिरकत की।

Leave a review

Reviews (0)

This article doesn't have any reviews yet.
Mohan Lal
Mohan Lal
Mohan Lal Alias Rinku is our sincere Journalist from District Jalandhar.
spot_img

Subscribe

Click for more information.

More like this
Related

ਬਿਮਾਰੀਆਂ ਤੋਂ ਬਚਾਅ ਲਈ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਜਰੂਰੀ: ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲ ਗੁਰਨੇਕ ਸਿੰਘ

ਲੁਧਿਆਣਾ 20 ਨਵੰਬਰ (ਉਂਕਾਰ ਸਿੰਘ ਉੱਪਲ) ਸਿਵਲ ਸਰਜਨ ਡਾ...