गर्मी की वजह से अस्पतालों में रक्त की कमी को पूरा करने हेतु पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के ब्लड डोनर इंप्लाइज द्वारा श्री शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट, महामाई मनसा देवी चेरिटेबल भंडारा कमेटी एवं ब्लड बैंक, पीजीआई, चंडीगढ़ के सहयोग से रक्तदान जागरूकता शिविर लगाया गया।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन हॉनरेबल एक्टिंग चीफ जस्टिस श्री गुरमीत सिंह संधावालिया के कर कमलों द्वारा किया गया। उन्होंने लोगों का आव्हान किया इसमें कार्य में बढ़-चढ़कर भाग ले और एक स्वस्थ व्यक्ति का इंसानी नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है कि वह समय को रक्तदान के लिए तैयार रखे। हर स्वस्थ व्यक्ति को इसलिए भी रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। इस अवसर पर हॉनरेबल जस्टिस अलका सरीन ने भी रक्तदाताओं को बैच लगाकर उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर रजिस्ट्रार विजिलेंस कमलजीत लांबा एवं रजिस्ट्रार एडमिन ने भी रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।
हाई कोर्ट ब्लड डोनर एंप्लाइज के राजेंद्र भाटिया, नीरज कुमार, रमेश कुमार सुमित गुलाटी, हेमंत शर्मा, कीर्ति और श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान राकेश कुमार संगर ने बताया कि आजकल सभी अस्पतालों में गर्मी की वजह से रक्त की कमी है और रक्तदान का मकसद उन मरीजों की मदद करना है, जिनकी जिंदगी की डोर रक्त की कमी से कमजोर पड़ जाती है। आज रक्तदान शिविर में 200 लोगों ने रक्तदान किया और 43 को स्वस्थ जांच के बाद रक्तदान के लिए मना किया गया। इस अवसर पर ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ के डॉ संगीता की देखरेख में ब्लड बैंक की टीम द्वारा रक्त एकत्रित किया।
इस अवसर पर हाई कोर्ट से भगवत सिंह, तरुण और श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के लक्ष्मण सिंह रावत, राजकुमारी, गुलशन कुमार, मोहिंद्र कौर, राजेंद्र कौशल, संजोगिता एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच से दयानंद व उनकी टीम एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
रक्तदाताओं को प्रशंशा पत्र, समृति चिन्ह एवं बेज देकर प्रोत्साहित किया।