विश्व जैव ईंधन दिवस के पावन अवसर पर इण्डियन ऑयल कारपोरेशन,जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन और रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 80(ईस्ट) के संयुक्त तत्वावधान में सेक्टर 80 के एक्स्ट्रा ग्रीन पार्क में छायादार,फलदार,फ़ुलदार और ओषधीय पौधे लगाये गये और सभी स्थानीय निवासियों को हर घर तिरंगा हर घर एक पौधा अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज के साथ एक औषधीय पौधा सप्रेम भेंट किया गया। फाउंडेशन के संस्थापक और भारतीय वायु सेना के पूर्व फ्लाइट इंजीनियर प्रभुनाथ शाही ने बताया की कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्नल (रिटायर्ड) इंदरबीर सिंह ने की और इस अवसर पर इण्डियन ऑयल के मुख्य प्रबंधक (रिटेल सेल्स) श्री एस एम तुमने मुख्य अतिथि और रिटेल सेल्स के डिविज़नल हेड श्री राजीव कुमार तथा मोहाली नगर निगम के स्थानीय पार्षद श्री सुच्चा सिंह तथा श्री जी एस पठानिया शामिल हुए।इस पौधारोपण कार्यक्रम में इंडियन ऑयल के अधिकारी,फाउंडेशन के सदस्य,रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य एवं पर्यावरण प्रेमी विशेष रूप से शामिल हुए।
इस अवसर पर इंडियन ऑयल के पर्यावरणपरक उत्पादों की महत्वपूर्ण जानकारी मुख्य प्रबंधक श्री एस एम तुमने ने दिये और डिविज़नल हेड श्री राजीव कुमार ने एक्स्ट्रा ग्रीन डीजल फ्यूल के बारे में सभी को विस्तारपूर्वक बताये। फाउंडेशन के संस्थापक प्रभुनाथ शाही ने संतुलित पर्यावरण के लिए पेड़ों के महत्व को बहुत सरल शब्दों में बताते हुए पेड़ लगाने और बचाने का आग्रह किए और इस पौधारोपण में सभी सहभागियों के प्रति आभार प्रकट किए। रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान कर्नल इंदरबीर सिंह ने इंडियन ऑयल कारपोरेशन और जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन का धन्यवाद करते हुए रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सभी सदस्यों से इन पौधों के उचित देखभाल में सहयोग का आग्रह किए।
Manjit Singh