महावीर इंटरनेशनल फाउंडेशन की निस्वार्थ सेवा के 50वें वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार, 11 अगस्त, 2024 को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 1975 में स्थापित महावीर इंटरनेशनल एक अखिल भारतीय गैर सरकारी संगठन है जिसके 300 से अधिक केंद्र और 10,000 से अधिक सदस्य हैं जो “सभी से प्रेम करो, सभी की सेवा करो” के अपने आदर्श को सही साबित करने के लिए निरंतर सेवा के कार्य कर रहे हैं। इसकी स्थानीय शाखाओं महावीर इंटरनेशनल सेंटर चंडीगढ़ और मोहाली के साथ-साथ इसके जीवंत और ऊर्जावान महिला केंद्र दिशा वीरा सेंटर चंडीगढ़ ने सेक्टर 28 जैन मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
शिविर का आयोजन श्री आत्मानंद जैन सभा सेक्टर 28, चंडीगढ़ और ट्रांसफ्यूजन विभाग, जीएमसीएच, सेक्टर 32, चंडीगढ़ के सहयोग से किया गया था। कुल मिलाकर लगभग 60 स्वयंसेवक आये और अंततः 46 रक्तदान पूरे हुए। यह शिविर स्वर्गीय श्री भारत भूषण जैन की स्मृति में वीरा कांता जैन, आशीष-आश्मा जैन परिवार द्वारा प्रायोजित किया गया था। शिविर के दौरान वीर सुभाष जैन, वीर अशोक जैन और वीरा उषा जैन अपने-अपने केंद्रों से टीम के सदस्यों के साथ उपस्थित थे।
Manjit Singh