प्रयुषण महापर्व के समापन दिवस महासंवतसरी के पावन अवसर पर जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन के सदस्यगण एस एस जैन सभा मुबारकपुर एवम मोहाली द्वारा परम पूज्य श्री नेम मुनि समाधि स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर परम पूज्य तपस्वी श्री जिनेश जी महाराज और पूज्य महासाधवी महक जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
आज के कार्यक्रम में जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन के संस्थापक प्रभुनाथ शाही को पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के सराहनीय कार्य के लिए शॉल भेंटकर मुबारकरपुर के प्रधान सुरेंदर जैन और मोहाली के प्रधान अशोक जैन और उनके सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रभुनाथ शाही ने बताया की प्रयुषण महापर्व पर्यावरण संरक्षण को समर्पित है और क्षमायाचना का महान पर्व है, आत्मीय सरोकार का संदेश है। एस एस जैन सभा मोहाली के प्रधान अशोक जैन ने बताया की फाउंडेशन के साथ मिलकर मोहाली में महावीर वाटिका विकसित किया गया है और ट्री एम्बुलेंस का संचालन किया जा रहा है। प्रभुनाथ शाही ने समस्त जैन समाज के प्रति आभार प्रकट किए और भविष्य में और सक्रियता से मिलकर कार्य करने का वचन दिये।
Manjit Singh