चंडीगढ़ : टीसीआई फाउंडेशन खुशी क्लीनिक ने चंडीगढ़ स्टेट ऐड्स कंट्रोल सोसायटी के सहयोग से राष्ट्रीय ट्रक चालक दिवस के अवसर पर ट्रक ड्राइवरों के लिए मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया | यह कैंप चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ऑफिस ट्रांसपोर्ट नगर, सेक्टर 26 में किया गया| इस मेगा हेल्थ कैंप का उद्घाटन श्री जसबीर सिंह गिल (प्रधान) चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा किया| इस मेगा हेल्थ कैंप में खुशी क्लीनिक द्वारा ड्राइवरों के लिए रक्तदान शिविर, आंखों की जांच एवं चश् मो का वितरण, एवं हेल्थ चेक अप, ब्लड प्रेशर, एचआईवी, शुगर की मुफ्त जांच की गई | इस मेगा हेल्थ कैंप के शुभ अवसर पर श्री संदीप मित्तल (डिप्टी डायरेक्टर टी आई), श्रीमती टीनू खन्ना (डिप्टी डायरेक्टर, आई ई सी), चंडीगढ़ स्टेट ऐड्स कंट्रोल सोसाइटी से अतिथि के रूप में शामिल हुए| इस मेगा हेल्थ कैंप में रक्तदान शिविर के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल सेक्टर – 32, चंडीगढ़, आंखों की जांच टीसीआई फाउंडेशन लुधियाना टीम द्वारा की गई| मेगा हेल्थ कैंप की ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, चंडीगढ़ स्टेट इट्स कंट्रोल सोसायटी एवं ट्रांसपोर्टर ने बहुत सराहना की और साथ ही कहा कि भविष्य में खुशी क्लिनिक द्वारा ऐसे कैंप का आयोजन समय-समय पर किया जाना चाहिए| ताकि ज्यादा से ज्यादा ड्राइवर भाई इस कैंप का लाभ उठा सके | साथ ही इस शुभ अवसर पर चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से श्री के के अब्रॉल (अध्यक्ष), श्री तरसेम लालपुरी (सीनियर वाइस प्रेसिडेंट), श्री पवन कुमार (वाइस प्रेसिडेंट) और अन्य एसोसिएशन मेंबर एवं श्री सुरेश शर्मा (रीजनल मैनेजर टीसीआई एक्सप्रेस) और श्री ललित कुमार (जोनल मैनेजर टीसीआई फ़िरिएट) से और श्री खुशविंदर (प्रोग्राम ऑफिसर, टीसीआई फाउंडेशन) और खुशी क्लीनिक से तबस्सुम (प्रोग्राम मैनेजर), डॉक्टर अमरजीत सिंह ,अकाउंटेंट, काउंसलर, हेल्थ एजुकेटर और पियर एजुकेटर शामिल थे|
Manjit Singh