विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन की ओर से सेक्टर 53 चंडीगढ़ के ग्रीन बेल्ट में नीम का पौधा लगाया गया और फाउंडेशन के ट्री एम्बुलेंस संचालन समिति के सदस्य संजय कुमार ने बताया कि नीम का पौधा बहुत गुणकारी है तथा इसमें बहुत सारे औषधीय गुण पाए जाते है।अतः हम सभी को अपने आस पास नीम का पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी उचित देखभाल कर पेड़ बनाना चाहिए। फाउंडेशन के संस्थापक प्रभुनाथ शाही ने विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनाओं के साथ स्वच्छता,स्वास्थ्य एवं पर्यावरण को एक दूसरे का पूरक बताते हुए अपने दिनचर्या को पर्यावरण पूरक बनाने का आग्रह किए।उन्होंने बताया कि पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन में हमारे स्वस्थ्य जीवन का राज छिपा है और हम सभी को अपने जीवन में स्वच्छता को अपनाना चाहिए और स्वच्छ जीवन और पर्यावरण की रक्षा हम सभी के जीवन में विशेष पूजा अर्चना है तथा इसे अपनाकर हम सतत विकास को प्राप्त कर सकते हैं।खाने पीने के वस्तुओं में मिलावट और नकली दवाइयों का बढ़ता बाजार भी आम जन के स्वास्थ्य के लिए गंभीर चिंता का विषय है।
Manjit Singh