चंडीगढ़ पुलिस जहां एक तरफ हमारी सेवा में तैयार रहती है। वहीं इसके अलावा बहुत से सामाजिक कार्य करती है। चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस में एएसआई हरमिंदर जी शाम सेक्टर 48 के पार्क में सैर कर रहे थे। उनको टटीरी नाम का पंछी मिला। उन्होंने डॉक्टर प्रिंस मेहरा बर्डमैन को फोन किया। डॉक्टर प्रिंस मेहरा ने उनको वाइल्डलाइफ का नंबर दिया। क्योंकि यह पंछी वाइल्डलाइफ के अंदर आता है। एएसआई हरमिंदर जी ने इस पंछी को खुद सेक्टर 19 वाइल्डलाइफ ऑफिस में वहां के वर्कर आरिफ को दिया । इससे यह पता चलता है की चंडीगढ़ पुलिस अपना काम और इंसानियत का फर्ज दोनों निभाती है।एएसआई हरमंदिर जी की इस सेवा को हम सलाम करते हैं।
Manjit Singh