जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन,इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड चंडीगढ़ डिवीज़न और बॉटनी विभाग मेहर चन्द महाजन डी ए वी कॉलेज सेक्टर 36 ए चंडीगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में वन्य जीवन सप्ताह को समर्पित पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के लिये आज 1 अक्टूबर को पर्यावरण मंथन का आयोजन किया जा रहा है। फाउंडेशन की पर्यावरण प्रमुख प्रोफेसर रितु गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में पंजाब विश्वविद्यालय एवं ट्राइसिटी के विभिन्न महाविद्यालयों के चयनित छात्र पर्यावरण के संरक्षण के लिए रचनात्मक एवं प्रभावी विचार प्रस्तुत केरेंगे।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक पंजाब राज्य प्रमुख श्री जितेन्द्र कुमार मुख्य अतिथि और हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिदेशक श्री बलजीत सिंह सन्धू सेवानिवृत्त आई पी एस विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होगे तथा ट्राइसिटी के पर्यावरण प्रेमी शामिल होंगे। कार्यक्रम की संयोजक महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ निशा भार्गव बताया कि कार्यक्रम का आयोजन मल्टीमीडिया हॉल में सुबह 1030 बजे से 1230 बजे तक होगा।
Manjit Singh