श्री त्रिशक्ति माता मंदिर सेक्टर 49 चंडीगढ़ में आयोजित पर्यावरण दरबार के पावन अवसर पर जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन के संस्थापक प्रभुनाथ शाही को पूज्य श्री श्री शशि माता जी एवं भक्त श्री अशोक शर्मा जी ने माँ त्रिशक्ति के आशीर्वाद एवं सभी उपस्थित श्रद्धालुओं के सहमति से पर्यावरण सेवक की उपाधि से अलंकृत किए।सभी सहभागियों ने इस अलंकरण के घोषणा की पूर्ण समर्थन के साथ स्वागत किए।
इस पुनीत अवसर पर पूज्य शशि माताजी ने प्रभुनाथ शाही के पर्यावरण के प्रति समर्पित कार्यों की सराहना करते हुए उत्तम स्वास्थ्य का आशीर्वाद दिए और फाउंडेशन के कार्यों की उत्तरोत्तर वृद्धि की कामना किए। इस कार्यक्रम के दौरान ट्री मैन के संबोधन से शाही ने इनकार करते हुए बताया कि हम पर्यावरण या प्रकृति के मालिक नहीं बन सकते,हमे सेवक के रूप में कार्य करने में खुशी मिलती है और मेरे लिये हमारा पर्यावरण,हमारा भगवान है तथा पर्यावरण की सेवा करके हम सीधे भगवान की परम पवित्र सेवा से जुड़ जाते है। इस उपाधि से अलंकरण के लिए प्रभुनाथ शाही ने सभी का हृदय से धन्यवाद किए और अपने फाउंडेशन परिवार के समस्त सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताए कि सभी सदस्यों तथा विशेष सहयोगियों के बल पर यह पुनीत कार्य प्रभावी ढंग से संभव हो रहा है।
Manjit Singh