संत प्रवर ने मोहाली में विकसित सदाफल वाटिका को अनंत श्री सदाफल जी महाराज के पावन चरणों में समर्पित करते हुए सभी से पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के प्रति समर्पित होकर कार्य करने का संदेश दिए।इस अवसर पर सदाफल वाटिका में संत प्रवर ने रुद्राक्ष का पौधा लगाए।संत प्रवर ने उपस्थित सम्माननीय वरिष्ठ जनों को स्वर्वेद का अमृतपान कराते हुए विहंगम योग के प्रथम भूमि का उपदेश देकर अभ्यास कराए।
विहंगम योग संस्थान ट्राइसिटी के प्रमुख अजय दुबे ने बताया कि जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन के साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण के साथ नशामुक्ति के लिये भी जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। फाउंडेशन के संस्थापक पर्यावरण सेवक प्रभुनाथ शाही ने पौधे के अस्पताल के बारे जानकारी देते हुए बताए कि ट्राइसिटी में ट्री एम्बुलेंस की सेवा के साथ अनुभवी और प्रशिक्षित पर्यावरण के प्रति समर्पित सदस्यों की टीम रहेगी तथा पौधों की समस्याओं का समाधान देने का प्रयास किया जाएगा। संत प्रवर विज्ञानदेव जी ने जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए उत्तरोत्तर उन्नति का आशीर्वाद दिए। विहंगम योग संत समाज ट्राइसिटी और फाउंडेशन परिवार के तरफ़ से पूज्य संत प्रवर को कोटिशः नमन किया गया।
Manjit Singh