चंडीगढ़ में लगे डॉग शो में दूसरे दिन भी धूम रही। क्योंकि दूसरे दिन रविवार था और छुट्टी थी। जिस वजह से लोगों ने दूसरे दिन डॉग शो का खूब आनंद लिया। दूसरे दिन घोड़ो के कंपटीशन करवाऐ गए। जो अलग-अलग शहरों से आए हुए थे। दूसरे दिन भी चंडीगढ़ में सेवा कर रही एस पी सी ए के छोटे बच्चे जो अपनी मां के मरने के बाद अकेले रह गए थे। उनको लोगों ने अडॉप्ट किया। उनको अच्छा घर मिल गया। हमें हर किसी को इन जैसे बच्चों को गोद लेना चाहिए ताकि इनकी भी सेवा हो सके। क्योंकि इनका कोई अपना नहीं होता। नल वाले कुत्तों को तो पाल लेते है। लेकिन इन की तरफ कोई ध्यान नहीं देता। मेरी आपसे विनती है की इनकी तरफ भी ध्यान दिया जाए।ताकि इनको भी जीने का अधिकार मिले।
Manjit Singh