JMJK फाउंडेशन की ओर से संविधान दिवस के उपलक्ष्य में पर्यावरण प्रश्नोत्तरी का आयोजन चंडीगढ़ के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में भारतमाता के महान सपूत डॉ राजेंद्र प्रसाद,डॉ भीमराव अंबेडकर,महामना मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित कर किया गया।
फाउंडेशन के संस्थापक ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान इन महापुरुषों को विशेष याद किया गया और अलग अलग विद्यालयों के प्रतिभागियों को संस्था के तरफ़ से प्रमाण पत्र दिया गया। फाउंडेशन के शिक्षण कार्य सह प्रमुख ने बताया कि जी एम एस एस एस सेक्टर 37 बी के विद्यार्थियों के लिए फाउंडेशन की ओर से प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें सप्रेम भेंट की गयी और इस अवसर पर चंडीगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य संपर्क अधिकारी डॉ नेमी चंद जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और कार्यक्रम अधिकारी सीमा चौधरी तथा किरण बाला की विशेष सहभागिता रही। फाउंडेशन की ओर से विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ग़ुरबख़्श कौर का सादर धन्यवाद किया गया और पर्यावरण के संरक्षण तथा संवर्धन,शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए मिलकर कार्य करने पर सहमति बनी। इस अवसर पर सभी को आनेवाले नये कैलेंडर वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएँ दी गयी।
Manjit Singh