कपूरथला में एक युवक से आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 13.20 लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित युवक की मां की शिकायत पर दंपति सहित 4 लोगों के खिलाफ BNS की विभिन्न धाराओं के तहत थाना सिटी में FIR दर्ज की गई है। इसकी पुष्टि DSP सब डिवीजन दीपकरण सिंह ने करते हुए बताया कमलजीत कौर निवासी प्रकाश एवन्यू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सचिन शर्मा, उसकी पत्नी सुमन निवासी मोहल्ला मलकाना, गुरमीत लाल उर्फ बिट्टू निवासी प्रीत नगर और कुमार गौरव निवासी मोहल्ला शहरियां उसके घर और मंदिर में आते जाते थे।
सचिन शर्मा ने उसके बेटे हरदीप सिंह को आस्ट्रेलिया भेजने संबंधी बातचीत की। इस दौरान उक्त लोगों ने बेटे हरदीप सिंह को आस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर 13.20 लाख रुपए की ठगी मारी है। आरोपी से सारे डॉक्यूमेंट ले लिए। बाद में उससे बातचीत और फोन बंद कर दिया। DSP दीपकरण ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल करने के बाद आरोपियों पर लगे सभी आरोप सही पाए।