पंजाब के पटियाला जिले में ट्रांसपोर्ट विभाग की ओर से चल रहे सड़क सुरक्षा अभियान के मद्दे नजर यातायात नियमों का पालन करवाने के लिए की जा रही चेकिंग के दौरान 13 चालान काटे गए।
डीसी के निर्देशों पर हुई सख्ती
नमन मार्कन ने कहा कि पटियाला के डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान निर्देश दिए थे कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए और उल्लंघन की जांच कर चालान काटे जाए। आरटीओ ने बताया कि आज ट्रांसपोर्ट विभाग पटियाला के सहायक परिवहन अधिकारी प्रदीप सिंह ने अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग कर 13 चालान किए।
ओवरलोड वाहनों के 7 चालान
उन्होंने कहा कि सुरक्षित स्कूल वाहन नीति को लागू करने के लिए जो उल्लंघन सामने आया, उस पर एक स्कूल बस का चालान किया गया। इसके अलावा ओवरलोड वाहनों के लिए 7 चालान, निर्धारित ऊंचाई से अधिक ऊंचाई पर सामान भरने के लिए 2 चालान, ट्रैक्टर ट्राली के व्यवसायिक उपयोग के लिए 1 चालान, टूरिस्ट बस परमिट के गलत उपयोग के लिए 1 चालान और बिना दस्तावेजों के 1 चालान जारी किया है।
नियमों का पालन ना करने से हो रही दुर्घटनाएं
एटीओ प्रदीप सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए ऐसी चेकिंग लगातार जारी रहेगी और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़क नियमों का पालन न करने से बड़ी दुर्घटनाएं होती हैं और कीमती जाने चली जाती हैं।