पंजाब में पटियाला पुलिस ने धान चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच सदस्यीय गिरोह को गिरफ्तार किया है। पातड़ां थाना पुलिस की टीम ने एसएसपी डॉ. नानक सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपियों में रोही राम (हरियाणा खुर्द), विशाल, दिलप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह और बंटी। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी रात के समय सामान ढोने वाली गाड़ी लेकर शैलरों में घुसते और धान की बोरियां चुराते थे। 4 नवंबर की रात को आरोपियों ने नरवाना रोड स्थित एक गोदाम से 144 बोरी चावल की चोरी की थी। शैलर मालिक शिवकुमार की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। एसएचओ यशपाल शर्मा के अनुसार, गिरोह के चार अन्य सदस्य – सोनी, जस्सी, ज्ञानी और कलर परमजीत सिंह अभी फरार हैं। पुलिस ने आरोपियों को दो दिन की कस्टडी में लिया है। जांच में पता चला है कि मुख्य आरोपी रोहीराम के खिलाफ पहले से चार अपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि दिलप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह और बंटी के विरुद्ध दो-दो मामले दर्ज हैं। डीएसपी इंद्रपाल सिंह चौहान की निगरानी में पुलिस टीम फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
Create an account
Welcome! Register for an account
A password will be e-mailed to you.
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.
पटियाला में धान चुराने वाले 5 गिरफ्तार: रात को गाड़ी लेकर निकलते थे गिरोह के मेंबर, शैलर से चोरी की 144 बोरीप
Leave a review
Reviews (0)
This article doesn't have any reviews yet.