घर की वेल्यू 6 लाख, बिजली बिल आया ढाई लाख: कमरों में लगे सिर्फ दो पंखे, तीन ट्यूबलाइट; नहीं सुन रहा विभाग

पंजाब के अमृतसर में बटाला रोड पर रहने वाले एक परिवार के लिए बिजली बिल अब एक बड़ा संकट बन गया है। परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि वे यह तय नहीं कर पा रहे कि पहले खाने का इंतजाम करें या बिजली का बिल भरें। 88 फीट मुस्तफाबाद निवासी विक्की के अनुसार पहले उनका बिजली बिल मात्र 1000 रुपये आता था, लेकिन 2024 में अचानक ढाई लाख रुपये का बिल आ गया। जब तक वे इसकी वजह समझ पाते, अगले बिल में जुर्माना जोड़कर यह रकम साढ़े 3 लाख रुपये हो गई। विक्की ने बताया कि उनके घर की वेल्यू सिर्फ 6 लाख रुपए है। परिवार के पास 50 हजार भी नहीं हैं और बिजली विभाग 3 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं।

घर में ना कूलर ना ए.सी.

परिवार का कहना है कि उनके घर में केवल पंखे और ट्यूब लाइट ही चलती हैं, ऐसे में इतना अधिक बिल आना समझ से परे है। घर में सिर्फ 2 पंखे और तीन ट्यूबलाइट लगे हैं। घर में ना ए.सी., ना कूलर और ना ही कोई मोटर लगी है।कई बार बिजली विभाग में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कोई समाधान नहीं मिला। अब स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि बिजली विभाग ने कनेक्शन काटने की चेतावनी दे दी है।

Source link

Leave a review

Reviews (0)

This article doesn't have any reviews yet.
Feedfront Bureau
Feedfront Bureau
media house, movie production, publisher, promoters, advertiser etc.
spot_img

Subscribe

Click for more information.

More like this
Related

जसवीर सिंह बंटी और तरुण मेहता ने पदवार ग्रहण किया।

चंडीगढ़ नगर निगम में नवनिर्वाचित सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर...