अमृतसर में पुलिस चौकी में ब्लास्ट: एक साल से बंद पड़ी थी, आतंकी हमले का शक, सीपी बोले- ग्रेनेड हमला नहीं

पंजाब के अमृतसर में रात एक और धमाके की आवाज सुनाई दी। शुरुआती जानकारी के अनुसार यह धमाका अमृतसर बाईपास स्थित फतेहगढ़ चूड़ियां पुलिस चौकी में किया गया है। इसमें किसी के भी हताहत होने या घायल होने की कोई जानकारी नहीं है। शुरुआती जांच में पता चला है कि फतेहगढ़ चुड़ियां पुलिस चौकी को पिछले साल बंद कर दिया गया था। ब्लास्ट की जानकारी मिलते ही पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर अन्य अफसरों के साथ पहुंचे और मौका मुआयना कर मामले की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ग्रेनेड का इम्पैक्ट काफी ज्यादा होता है। लेकिन यहां वह इम्पैक्ट देखने को नहीं मिल रहा, इसलिए इसे ग्रेनेड हमला कहना वाजिब नहीं होगा।

लेकिन पुलिस कमिश्नर से इस बात से इनकार नहीं किया है कि धमाके की आवाज आई है। धटना स्थल के पास ही पुलिस की तरफ से नाका लगाया हुआ था। जब धमाके की आवाज आई तो पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्हें कोई सबूत नहीं मिला। लेकिन चश्मदीदों के अनुसार, मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों की तरफ से कुछ सबूतों को इकट्ठा किया गया है।

जानकारी देते पुलिस कमिश्नर

जानकारी देते पुलिस कमिश्नर

पंजाब में पहले भी हो चुके धमाकें

24 नवंबर- अजनाला थाने के बाहर RDX लगाया गया था। हालांकि, यह फटा नहीं। इसकी जिम्मेदारी हैप्पी पासियां ने ली थी, जबकि इस मामले में पुलिस 2 आरोपियों को पकड़ चुकी है। उनसे हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए गए थे।

27 नवंबर- गुरबख्श नगर में बंद पुलिस चौकी में ग्रेनेड विस्फोट हुआ था। यह हमला भी बंद चौकी में हुआ था।

2 दिसंबर- एसबीएस नगर के काठगढ़ थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ था। इस मामले में भी पुलिस ने 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया था और उनसे हथियार बरामद किए गए थे।

4 दिसंबर- मजीठा थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ तो पुलिस ने हमला मानने से ही इनकार कर दिया। पुलिस का कहना था कि उनके एक कर्मी की बाइक का टायर फटा है। हालांकि, इलाके के पूर्व विधायक बिक्रम मजीठिया ने थाने की तस्वीरों के साथ इसे आतंकी घटना बताया था।

13 दिसंबर- अलीवाल बटाला थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ था। इस घटना की जिम्मेदारी भी हैप्पी पासियां और उसके साथी ने ली थी। इस घटना को भी रात के समय ही अंजाम दिया गया।

17 दिसंबर- इस्लामाबाद थाने में ग्रेनेड विस्फोट किया गया। सुबह जब खबर फैली तो पुलिस कमिश्नर और लोकल पुलिस ने इसे ब्लास्ट नहीं बताया, लेकिन दोपहर DGP पंजाब खुद अमृतसर पहुंचे और उन्होंने माना कि यह एक आतंकी घटना थी और बम फोड़ा गया था।

19 दिसंबर- पंजाब के भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से सटे गुरदासपुर जिले की बंद पड़ी पुलिस चौकी बख्शीवाला पर आतंकी हमला हुआ। पुलिस द्वारा किसी मामले में जब्त किए गए ऑटो पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका।

21 दिसंबर- गुरदासपुर के कलानौर क्षेत्र में बंगा वडाला गांव की पुलिस चौकी रात को धमाके से दहल गई। इस हमले की जिम्मेदारी भी बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने ली थी।

19 जनवरी- अमृतसर की गुमटाला चौकी पर धमाका हुआ था। बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने इसकी जिम्मेदारी ली थी।

16 जनवरी- अमृतसर जिले के गांव जैंतीपुर में रात को शराब कारोबारी अमनदीप जैंतीपुरिया के घर पर ग्रेनेड हमला हुआ।

यह भी पढे़…

अमृतसर में शराब कारोबारी के आवास पर ग्रेनेड हमला, आतंकी संगठन बब्बर खालसा ने ली जिम्मेदारी

चंडीगढ़ । पंजाब के अमृतसर जिले के गांव जैंतीपुर में रात को शराब कारोबारी अमनदीप जैंतीपुरिया के घर पर ग्रेनेड हमला हुआ है। इस हमले में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल पंजाब पुलिस कुछ भी कहने से कतरा रही है। आतंकी संगठन बब्बर खालसा ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।(पूरी खबर पढ़ें)

Source link

Leave a review

Reviews (0)

This article doesn't have any reviews yet.
Feedfront Bureau
Feedfront Bureau
media house, movie production, publisher, promoters, advertiser etc.
spot_img

Subscribe

Click for more information.

More like this
Related

जसवीर सिंह बंटी और तरुण मेहता ने पदवार ग्रहण किया।

चंडीगढ़ नगर निगम में नवनिर्वाचित सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर...