जगराओं के रायकोट रोड स्थित ईंट भट्ठे पर शनिवार दोपहर को जेसीबी मशीन के पास काम कर रहे युवकों पर अचानक ईंटों का ढेर गिर गया, जिससे 4 मजदूर घायल हो गए। घायल युवकों में चिरांजी लाल, बबलू, जतिंदर और शिवनरेश शामिल हैं। भट्ठा संचालक जगजीत सिंह ने बताया कि दोपहर के समय मजदूर जेसीबी मशीन के साथ कैरी डाल रहे थे। इस दौरान एक मजदूर जो ईंटों के ढेर पर खड़ा था, उसका पैर फिसल गया। फिसलने से ईंटों का पूरा ढेर नीचे खड़े तीन मजदूरों पर गिर पड़ा। ऊपर से गिरने वाला मजदूर भी मामूली रूप से घायल हो गया।
एक मजदूर की हालत गंभीर मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को तुरंत ईंटों के नीचे से निकाला। दो घायलों को छोटा हाथी टेम्पो से और दो को एम्बुलेंस के जरिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, 3 मजदूरों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि एक मजदूर की स्थिति गंभीर बनी हुई है। थाना सिटी पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।