पंजाब के मोगा जिले में एक व्यापारी से ठगी करने का मामला सामने आया है। फ्रेंड्स कॉलोनी के रहने वाले व्यापारी वरुण तायल से दो ठगों ने पैसे दोगुने करने का झांसा देकर 1 करोड़ 82 लाख 30 हजार रुपए ठग लिए। पुलिस जांच अधिकारी हरजिंदर सिंह के अनुसार, पुरानी दाना मंडी के रहने वाले नितिन और चंदर गर्ग ने एक कंपनी की मीटिंग का आयोजन किया। इस मीटिंग में उन्होंने वरुण तायल को निवेश पर दोगुना रिटर्न का लालच दिया। वरुण ने इन दोनों पर विश्वास कर पैसे निवेश कर दिए।
पैसे मांगने पर नहीं लौटाए
जब वरुण ने कई बार अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपियों ने टालमटोल करते हुए पैसे नहीं लौटाए। पीड़ित की शिकायत पर थाना सिटी साउथ में दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।