{“_id”:”66dc85b18179b449c1034eb1″,”slug”:”auto-went-out-of-control-and-collided-with-tractor-trolley-one-seriously-injured-abohar-news-c-60-1-abr1001-100205-2024-09-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalandhar News: ऑटो अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्राली से टकराया, एक गंभीर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर
Updated Sat, 07 Sep 2024 10:26 PM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
अबोहर। हनुमानगढ़ रोड़ पर शनिवार की दोपहर एक ट्रैक्टर-ट्राली व ऑटो की जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें ऑटो चालक बुरी तरह से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार सादुलशहर निवासी अनमोल उर्फ काका अपने ऑटो में ग्रिलें, पाइपें व अन्य सामान लेकर अबोहर आ रह था।
जब वह हनुमानगढ़ रोड पर राम सरा सेम नाले के निकट पहुंचा तो उसका ऑटो अनियंत्रित हो गया और आगे जा रहे ट्रैक्टर-ट्राली के पीछे से जा टकराया। यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि ऑटो पूरी तरह से पिचक गया और उसमें बैठा अनमोल फंसकर घायल हो गया। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी 112 हेल्पलाइन पर दी। घायल को ऑटो के शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया व अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसकी हालत गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया गया।
Source link