Punjab: Firing In Canada At The House Of Punjabi Singer Ap Dhillon, Who Sang With Salman – Amar Ujala Hindi News Live
P

सलमान खान और एपी ढिल्लों
– फोटो : इंस्टाग्राम @beingsalmankhan/@apdhillon

विस्तार


पंजाबी गायक एपी ढिल्लों के कनाडा स्थित घर के बाहर अज्ञात लोगों ने रविवार रात फायरिंग कर दी। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। गायक ढिल्लों का घर वैंकूवर के विक्टोरिया आईलैंड में है। फायरिंग का वीडियो सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां घटना की जांच में जुट गई हैं। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ पर फायरिंग का आरोप है।

Trending Videos

वहीं, लॉरेंस बिश्नोई गुट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए वारदात की जिम्मेदारी ली है। हमलावरों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। बता दें कि बीते महीने ही एपी ढिल्लों ने सलमान खान और संजय दत्त के साथ गाना ”ओल्ड मनी” रिलीज किया है।

कनाडा में हुई इस फायरिंग का सोशल मीडिया पर पोस्ट भी वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह गायक एपी ढिल्लों के बंगले पर फायरिंग हुई है। वहीं, इसके अलावा एक और जगह पर फायरिंग की वारदात हुई है। इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई व रोहित गोदारा ने ली है।

पोस्ट में लिखा गया है कि एक सितंबर की रात कनाडा में दो जगहों पर हमने फायरिंग करवाई है, जिसमें एक विक्टोरिया आईलैंड और वुडब्रिज टोरंटो है, जिसकी जिम्मेदारी हम (रोहित गोदारा-लॉरेंस बिश्नोई) लेते हैं। विक्टोरिया आईलैंड में एपी ढिल्लों का घर है। पोस्ट में ढिल्लों के सलमान खान के साथ रिश्ते का भी जिक्र है।

इसमें यह कहा गया है, ”अंडरवर्ल्ड लाइफ को तुम कॉपी करते हो, असल में वो लाइफ हम जी रहे हैं। अपनी औकात में रहो, वरना कुत्ते की मौत मरोगे।” इससे पहले गोल्डी-लॉरेंस गैंग ने गिप्पी ग्रेवाल के घर पर भी फायरिंग कराई थी।

पोस्ट में यह लिखा

हमले की जिम्मेदारी लेते हुए पोस्ट में लिखा है, ”राम राम जी सारे भाइयो को। एक सितंबर की रात कनाडा में दो जगह फायरिंग हुई है। विक्टोरिया आईलैंड और वुडब्रिज टोरंटो। दोनों ही जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा (लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप) लेता हूं। विक्टोरिया आईलैंड वाला एपी ढिल्लो का घर है। ये बड़ी फीलिंग ले रहा है। सलमान खान को गाने में लेेके। तेरे घर आए थे फिर या तो आता बाहर और दिखाता अपने एक्शन।” फिलहाल एजेंसियां घटना की जांच कर रहीं हैं।


Source link

Leave a review

Reviews (0)

This article doesn't have any reviews yet.
Feedfront Bureau
Feedfront Bureau
media house, movie production, publisher, promoters, advertiser etc.
spot_img

Subscribe

Click for more information.

More like this
Related

जसवीर सिंह बंटी और तरुण मेहता ने पदवार ग्रहण किया।

चंडीगढ़ नगर निगम में नवनिर्वाचित सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर...