फाजिल्का में रोड रोलर पर चढ़कर वोट मांगता सरपंच पद का उम्मीदवार
पंचायत चुनाव के चलते फाजिल्का के गांव हस्तकलां में आज एक अनोखा नजारा देखने को मिला। यहां पर सरपंच का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार प्रीतम सिंह रोड रोलर चढ़कर वोट मांगने के लिए पहुंचा। रोड रोलर पर वोट मांगते उम्मीदवार को देखने के लिए लोगों का तांता लग गया।
.
सरपंच के उम्मीदवार प्रीतम सिंह ने बताया कि उन्हें रोड रोलर चुनाव निशान मिला है l इसलिए उन्होंने रोड रोलर ही मंगवा लिया है l जिसके ऊपर बैठकर उनके द्वारा गांव में चुनाव प्रचार किया जा रहा है l उन्होंने कहा कि इससे वह ये साबित करना चाहते हैं कि वह जो कहते हैं उसे पूरा करते हैं l अगर उनका चुनाव चिन्ह रोड रोलर है तो उनके द्वारा असल में रोड रोलर पर सवार होकर वोट मांगे जा रहे हैं l
रोड रोलर पर चढ़कर वोट मांगता उम्मीदवार
बेरोजगारों को देंगे रोजगार
प्रीतम सिंह ने कहा कि अगर लोग उन्हें सरपंची के चुनाव में जीत दर्ज करवाते हैं तो वह सरपंच बन कर न सिर्फ गांव में विकास करवाएंगे बल्कि बेरोजगारों को रोजगार देंगे l यहां तक कि गांव के पक्ष में जो भी फैसले होंगे पूरे गांवके पंच व वोटरों की मौजूदगी में होंगे l उन्होंने कहा कि वह पानी, हवा और धरती को बचाने के लिए प्रयास करेंगे और नशे के खिलाफ भी जंग लड़ेंगे l
Source link